Gamhariya: जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग लाभुकों के पंजीकरण हेतु एक दिवसीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ बीडीओ मारुति मिंज और सीओ मनोज कुमार ने किया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से पंजीकरण कराने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस मौके पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर उपस्थित पदाधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उसकी दिव्यांगता जांच व मूल्यांकन कर 56 लाभुकों का चयन किया गया। बताया गया है कि शिविर में चयनित लाभुकों को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, भुवनेश्वर की ओर से निःशुल्क आवश्यक कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आगामी चार दिसम्बर को जिला मुख्यालय में मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सीडीपीओ साधना चौधरी समेत सभी विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।