Chaibasa:- जनजातीय मामलों की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंची. इस दौरान चाईबासा परिसदन में विभिन्न मांगों को लेकर All India Small Medium Journalist Welfare Association के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने ज्ञापन सौंपा. जितेंद्र ज्योतिषी ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ, प्रधानमंत्री आवास, रेलवे यात्रा में रियायत सहित अन्य मांगे भी रखीं हैं.
इस दौरान जनजातीय मामलों की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा चुनाव से पूर्व हेमंत सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही थी अब उनकी बहुमत की सरकार है अब तो उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करनी चाहिए लेकिन इसके साथ ही मैं भी झारखंड के राज्यपाल से पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बात करूंगी इसके साथ ही जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री एवं खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा से भी बात करूंगी अगर हमारे मंत्रालय से भी कुछ हो सकेगा तो पत्रकारों के हित में कार्य किए जाएंगे.
इस दौरान उनके साथ ऐसोसिएशन के पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य रोहन निषाद भी मौजूद थे.