Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत तोडांगहातु पंचायत के सोसोपी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित हुए. वहीं सांसद प्रतिनिधि के रूप मे कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, अंचल अधिकारी ललित भगत, मुखिया रविन्द्र तियू एवं ग्रामीण मुंडा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
विधायक सोनाराम सिंकु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम मे सरकारी गैर सरकारी विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल मे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी लोग जरूर लें. किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो संबंधित विभाग के पास समस्या को रखें. साथ ही वज्रपात (आकाशीय बिजली) से मृत्यु होने पर या सांप के काटने से मौत होने पर पीडित परिवारों को मुआवजा मिलने का प्रावधान है. बस आपको विभाग को सूचित करने की आवश्कता है. हम आपके साथ खड़े हैं. वहीं कार्यक्रम स्थल में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत गोद भराई कार्यक्रम कर गर्भवती महिला को उक्त योजना का लाभ दिया गया और शिशु का मुंह जुट्ठी कराया गया. जेएसएलपीएस के महिला समूहों के बीच 31,30,000/- का चेक वितरण किया गया. केसीसी अंतर्गत योजना का लाभ दिया गया. पंचायत क्षेत्र के वृद्धाओं के बीच कम्बल का वितरण कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. कार्यक्रम में लगाए गए सभी विभाग के स्टोलों का भौतिक निरीक्षण विधायक द्वारा किया गया एवं निरीक्षण के क्रम में कुछ कमियां पाई गई. जिसके बाद उस समस्या को त्वरित समाधान करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सुधारने हेतु उचित दिशा निर्देश विधायक द्वारा दिया. मौके पर प्रखण्ड कांग्रेस सचिव राजु हेंब्रम, बीरबल हेस्सा, महेंद्र तिरिया, डोको तिरिया, शशिकांत लामय, रोशन पान, रंजीत गागराई, शशिकांत बोयपाई (उप मुखिया), रिमिल तिरिया, सोना सिंकु, मनोज सिंकु, बुधराम तिरिया, महेन्द्र हेंब्रम सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए.