Chaibasa:- आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में हरियाणा के सोनीपत में 29 अगस्त से 12 सितम्बर तक आयोजित होने वाली जूनियर इंडिया कैंप (Junior India Camp) के लिये अंशिका कुमारी सिंह का चयन हुआ है. जूनियर इंडिया कैंप (Junior India Camp) के लिये चयन होने से किरीबुरू (Kiriburu) सेल (Sail) एकलव्य आर्चरी अकादमी के खिलाडियों एंव सेलकर्मियों में काफी खुशी है. अंशिका कुमारी सिंह किरीबुरु (Kiriburu) स्थित एकलव्य आर्चरी अकादमी की प्रतिभावान तिरंदाजों में से एक है.
बता दें कि इसी माह कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में 7 अगस्त को आयोजित खेलो इंडिया (ईस्ट जोन) आर्चरी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल थी. अंशिका के चयन से किरीबुरु के सीजीएम(CGM) कमलेश राय, किरीबुरु के महाप्रबंधक (GM) सह एकलव्य आर्चरी अकादमी के संयोजक सह झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सोनकुशरे, कोच(Coach) राजेन्द्र गुईया, कोच(Coach) कल्पना गुईया ने शुभकामनाएं दी हैं. सभी ने इनके बेहतर प्रदर्शन व बेहतर भविष्य की कामना की.
जानकारी देते हुए कोच राजेन्द्र गुईया और नवीन कुमार सोनकुशरे ने बताया कि कैंप में बार्सिलोना ओलंपीक के पदक विजेता सह विश्व आर्चरी के पूर्व निदेशक जुआन कार्लोश होलगांडो इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. उनके मार्गदर्शन में अंशिका समेत कैंप में शामिल तमाम तिरंदाजों को तकनीकी, शारीरिक व मानसिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर इस कैंप से अंशिका का चयन हो जाता है तो उसे भारत सरकार साउथ कोरिया प्रशिक्षण हेतु भेजेगी. अंशिका कुमारी सिंह ने लगातार न्यूज को बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य वर्ष 2024 में आयोजित ओलम्पिक में भारत के लिये स्वर्ण पदक जितना है. इसके लिये मैं कठिन परिश्रम कर रही हूं.