Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर और डंगोआपोसी में शनिवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी की घुरती रथयात्रा काफी हर्षोल्लास केसाथ सम्पन्न हो गई। जगन्नाथ महाप्रभू अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ दुर्गा मंदिर व ड्राइवर कॉलोनी स्थित अपनी मौसी बाड़ी से9 दिन विश्राम करके अपने निवास वापस लौट आए।
इस दौरान पूरे 9 दिनों तक उनकी मौसी बाड़ी में पूरे विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना नियमित रूप से होती रही। जगन्नाथ महाप्रभू के दिव्य दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शनिवार शाम को निर्धारित समयनुसार मंदिर समिति और श्रद्धालुगण दुर्गा मंदिर जगन्नाथपुर व ड्राइवर कॉलोनी डांगोआपोसी स्थित भगवान जगन्नाथ महाप्रभू की मौसीबाड़ी में एकत्रित हुए जिसके बाद भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ में सवार किया गया। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कीर्तन भजन करते हुए भगवान जगन्नाथ महाप्रभू का जयकारा लगाते हुए रथ को खींचना आरंभ किया। इस दौरान भगवान पुनः नगर भ्रमण करते हुए वापस अपने घर लौट गए। इस दौरान श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। भक्तों ने बड़ी संख्या में भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इधर घुरती रथ पर्व को लेकर प्रशासन भी इस दौरान किसी भी अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। मौके पर जगन्नाथपुर व डंगोआपोसी क्षेत्र में आज़ मेले जैसा माहौल दिखा। वह एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी विधि व्यशस्था के मद्देनजर घुरती रथयात्रा में शामिल हो क्षेत्र पर पैनी नजर जमाये रहे।