Jamshedpur (जमशेदपुर) : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित डिमना रेजीडेंसी के पास गुरुवार रात एक आरओ प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही प्लांट से तेज़ लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
आईसीआईसीआई बैंक बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग, धूंआ से लोग परेशान, एक बेहोश
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय प्लांट के भीतर से अचानक आग की लपटें दिखाई देने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नुकसान का आकलन जारी
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग से प्लांट में लगे उपकरण, पाइपलाइन और स्टोरेज सामग्री को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जिससे राहत की बात कही जा रही है।
कारणों की जांच
आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के चलते आग लगी हो सकती है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
यातायात और सुरक्षा
घटना के दौरान एनएच-33 पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने इलाके को घेरकर लोगों की आवाजाही नियंत्रित की।
प्रशासन ने प्लांट संचालक को आवश्यक सुरक्षा मानकों की जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद नुकसान का अंतिम आकलन और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

