Munger (मुंगेर): बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत रामपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। सोमवार को श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया। घाटों, नदी और तालाबों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
ये भी पढ़े:- Adityapur Pahalgam incident Anger: पाकिस्तान पर हमला बोल भारत ले 26 भारतीयों के मौत का बदला: दीपक चौधरी

सभी ने उत्साह और उल्लास के साथ भगवान सूर्यदेव और माता छठी मइया की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चौधरी की ओर से छठ घाट पर विशेष व्यवस्था की गई थी। साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा के लिए स्थानीय युवाओं की टीम तैनात रही। दीपक चौधरी ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है, और इसका उद्देश्य मानवता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देना है।
पूरे आयोजन में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। इस मौके पर संतोष शर्मा, रूपेश, मनीष, गोलू, संगीता शर्मा, खुशबू चौधरी, प्रेरणा चौधरी, माही, सपना, अजीत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
http://Adityapur Chhath: आस्था और श्रद्धा का पर्व: खरना के बाद छठ व्रतियों का निर्जला तप आरंभ

