Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल को नक्सली मामले में विगत 10 वर्षों से अधिक समय से आरोपी हाबिल पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नक्सली हाबिल पुर्ति के खिलाफ मनोहरपुर, गोइलकेरा और टेबो थाना क्षेत्र में कुल 07 नक्सली मामले दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली हाबिल पूर्ति ओडिशा के कलूंगा में रहकर किसी फैक्ट्री में काम कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पुअनि अमित कुमार थाना प्रभारी मनोहरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा के कलूंगा के लिए रवाना हुई. वंहा पहुंचकर पुलिस ने हाबिल को गिरफ्तार लिया. नक्सली मामले में विगत 10 वर्षो से अधिक समय से फरार आरोपी गोइलकेरा थाना के वन पोसैता गांव निवासी हाबिल पूर्ति को पुलिस ने न्यायिक हिरसात में भेज दिया है. चाईबासा जिलान्तर्गत आरोपी हाबिल पूर्ति के विरुद्ध मनोहरपुर, गोइलकेरा और टेबो थाना क्षेत्र में कुल 07 नक्सली मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक साल 2009 में प्रखंड के डिंबुली पंचायत के डिंबुली गांव स्थित पंचायत भवन को बम से उड़ाने, उसी वर्ष प्रखंड के सारगीडीह में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा० लि० कंपनी स्थित क्रेशर प्लांट में भी आग लगाने में हाबिल पुर्ति नामजद आरोपी है. उक्त आरोपी के विरुद्ध मनोहरपुर थाना में वर्ष 2009 एवं 2010 में कुल 4 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि गोइलकेरा, टेबो एवं जराईकेला थाना में 1-1 मामले दर्ज हैं. सभी नक्सली मामले हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. हाबिल पूर्ति पे0 स्व० मनमसीह पूर्ति ग्राम वन पोसैता, थाना गोइलकेरा जिला चाईबासा।