Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सोनुवा थानान्तर्गत ग्राम कुदाबुरू के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाये गये 03 (तीन) I.E.D बरामद किया गया है. जिसे सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट कर दिया.
इसे भी पढ़ें :- पुलिस जावनों को नुकसान पहुंचाने को नक्सलियों ने लगाए थे 7 किलो के दो IED, बरामद कर किया नष्ट
