Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान वनग्राम मेरालगढ़ा के समीप सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा 5 किलो का 1 प्रेशर आईईडी विस्फोटक लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है और विस्फोटक को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- Big News : नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की हुई मौत, एक वृद्ध महिला जख्मी
बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगढ़ा के आस-पास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा 5 किलो का 1 प्रेशर IED विस्फोटक लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. फिलहाल संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
बरामदगी:-
1. लगभग 05 KG का 01 IED विस्फोटक ।
अभियान दल:-
1. चाईबासा पुलिस
2. बम निरोधक दस्ता, सीआरपीएफ 60BN.
3. सीआरपीएफ 60 BN.
इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Brown Sugar : 91 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार