Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा स्थित दो प्रखंड नोवामुंडी, मनोहरपुर की प्रमुख एवं किरीबुरू पूर्वी मुखिया ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.
नोवामुंडी प्रमुख पूनम गिलुआ, मनोहरपुर प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम एवं किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुआ ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को जिलापरिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई योजनाएं आज भी अधूरी पड़ी हुई है, जिसके लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं कि जा रही है. सरकारी योजनाओं के अधूरे पड़े रहने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
किरीबुरू पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगलसिंह गिलुआ ने बताया कि पंचायत भवन अब तक पूर्ण नहीं हो सका है अभी भी अर्ध निर्मित भवन में किसी तरह कार्य संचालित किए जा रहे हैं.
वंही दोनों प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुआ एवं गुरुवारी देवगम ने अपने अपने प्रखंड की समस्याओं को रखा एवं कार्यों में आ रही परेशानी से अवगत करवाया.
जिलापरिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन ने दोनों प्रखंड प्रमुखों एवं किरीबुरू पूर्वी मुखिया को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास करेंगीं.