Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का माह जुलाई में देय बार्षिक वेतन वृद्धि को सेवा पुस्तिका में दर्ज करने, नियुक्ति तिथि से इंटर अप्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित वेतनमान एवं तद्नुसार बारह वर्षों की अटूट सेवा पूर्ण करने पर ग्रेड-2, षष्ठम एवं सप्तम वेतनमान में वेतन निर्धारण का कार्य अब कैंप लगाकर सामुहिक रुप से होगा. शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से उक्त कार्य को संपन्न कराने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति अनन्य मित्तल ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील को इस दिशा में कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें :- अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम के आह्वान पर कई विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
