Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाएगी. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी. जिसे लेकर भाजपा प्रत्येक वर्ष 25 जून को काला दिवस के रूप में मानती है. इसके साथ ही भाजपा ने 25 जून को ब्लैक डे मतलब काला दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल में ठूंस दिया गया संघ संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं, छात्र संगठन के छात्रों को जेल भेज दिया गया था. चारों तरफ अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी देश को भी शर्मसार कर दिया था.
उन्होंने बताया कि भाजपा 25 जून को काला बिल्ला लगाकर इस काले दिवस को मनाएगी साथ ही लोगों को इस काले दिन के सच को बताएगी यह जो काला अध्याय 25 जून 1975 को लगाया गया था, इसकी जानकारी लोगों को होनी चाहिए.