Chaibasa :- नोवामुंडी के वरिष्ट पत्रकार राजेन्द्र कुमार रवि 65 वर्ष का शुक्रवार को इलाज के दौरान हृदयगति के रुकने से चाईबासा सदर अस्पताल में मौत हो गई है. वह पिछले कई सालों से किडनी समस्या से जूझ रहे थे.
नोवामुंडी के चर्चित पत्रकार के निधन से लोगों में शोक की लहर है. राजेन्द्र कुमार रवि अपने पत्रकारिता के दौरान हिंदी के कई अखबारों में योगदान दे चुके हैं. इसके पहले भी उन्हें नोवामुंडी टाटा स्टील अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कर इलाज कराया गया था. उस समय वह स्वास्थ्य होकर घर लौट गया था. हाल ही के दिन होली के पहले उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी. इसकी सूचना मिलते ही उनकी बेटी नोवामुंडी आकर अपने पिता को इलाज कराने के लिये चाईबासा बड़ीबाजार स्थित घर ले गई थी. वहीं उनका इलाज चल रहा था. घटना के पहले उनकी तबियत अधिक बिगड़ते देख उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के समय चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र रवि के आकस्मिक निधन पर पत्रकार संगठनों ने अपनी संवेदना व्यक्त कर शोकसभा आयोजित की. शोकसभा में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की कि दुख की इस घड़ी में उनके स्वजनों को सहन शक्ति प्रदान करें. पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची है. पत्रकारों ने दिवंगत राजेंद्र रवि के निधन पर शोक जताया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
वंही पत्रकार राजेन्द्र रवि के देहांत की ख़बर पर चाईबासा, हिन्द चौक में उनके आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.