Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 ,15 में एस टाइप चौक से मांझीटोला नदी किनारे तक नए बने सड़क में अनियमितता कि शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग किए जाने के बाद सरकार के अवर सचिव ने नगर विकास सचिव को जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द करने का आदेश दिया था. जिसके बाद उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित की गई टीम ने सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द किया है.
CMO से निर्गत जांच पत्र
सड़क निर्माण में अनदेखी और अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा बीते दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री ,नगर विकास सचिव, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से भी की गई थी. जिसके बाद सरकार के अवर सचिव राममूर्ति सिंह ने नगर विकास सचिव को 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री सचिवालय को सुपुर्द करने का आदेश दिया था. इस आलोक में जिला उपायुक्त द्वारा टीम गठित कर निर्मित सड़क के गुणवत्ता की भी जांच कराई है और रिपोर्ट सरकार को सुपुर्द किया गया है.
12 अलग-अलग स्थानों पर हुई है जांच, लिए गए सैंपल
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और अनियमितता की शिकायत किए जाने के बाद सरकार के अवर सचिव के जांच निर्देश के बाद उपायुक्त कार्यालय द्वारा गठित दल ने उक्त सड़क के 12 अलग-अलग स्थानों पर जांच के साथ निर्माण सैंपल भी लिया है. और जॉच संबंधित प्रतिवेदन भी सुपुर्द किया गया है.