Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) Rohit Mishra : सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल अवस्था में दिखे तो तुरंत अस्पताल या तो पुलिस को सूचना दें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भी कोई मदद जरूर करेगा. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने जगन्नाथपुर मुख्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर व राजकीय रसेल उच्च प्लस टू विद्यालय में परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं सड़क सुरक्षा नियम के तहत स्कूल बच्चों को जागरूकता अभियान में कही.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जगन्नाथपुर में आपस में टकरा गये दो ट्रेलर, हादसे में औरंगाबाद के चालक की मौत, दूसरा गंभीर
उन्होंने कहा कि जीवन का कोई बटन नहीं होता है जिसे दबाये और ठीक हो जाए. इसलिए ट्रैफिक रूल का पालन करना चाहिए. साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदार को सड़क सुरक्षा नियम को लेकर जागरूक करें. वही जगन्नाथपुर डीएसपी राकेश नंदन मिंज ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का शक्ति से पालन करें. जब भी घर से निकले तो गाड़ी के साथ हेलमेट, पुरी कागजात के साथ निकले. श्री मिंज ने कहा कि सरकार द्वारा यह नियम बनाया गया है कि किसी भी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने पर सरकार की ओर से सहयोग राशि के साथ-साथ पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होनें कहा कि बहुत से लोग घायल को अस्पताल नहीं पहुंच जाते हैं यही सोचते हैं कि पुलिस केस हो जाएगा. यह उन लोगों की भूल है. पुलिस आपसे कोई पुछताछ नही करेगी.
वंही जगन्नाथपुर बीडीओ अमित कुमार मिश्रा ने उपास्थित बच्चों से कहा कि आज कल आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ते जा रही है. इसे रोकना हम लोगों कर्तव्य बनता है, पर ऐसा कैसे होगा. ऐसा तब होगा जब आप लोग अपने माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार परिचित लोगों से सड़क सुरक्षा का नियम के बारे में जागरूक करेंगे. उन्होंने बच्चों से कहा कि सड़क पार करते समय आगे पीछे जरूर देख ले कहीं गाड़ी तो नहीं आ रही है. इसलिए उन्होंने कहा कि कम उम्र के बच्चे जब तक उम्र ना हो जाए बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं. उन्होंने सभी से कहा कि नजर हटी तो दुर्घटना घटी इसलिए सभी लोग सड़क सुरक्षा का नियम का पालन करें.
वंही अंचल अधिकारी मनोज मिश्रा ने कहा कि आए दिन देखा जा रहा है कि सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करने पर प्रत्येक वर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है. साथ ही बहुत से लोग घायल हो जाते हैं. जिनका जीवन बर्बाद हो जाता है. इसलिए बच्चे सभी लोग खुद के साथ-साथ अपने परिवार रिश्तेदार परिचित लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश पहुँचाये.
वही जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि 18 साल के कम उम्र के बच्चे मोटरसाइकिल ना चलाएं. साथ ही अपने घर परिवार और समाज को सड़क सुरक्षा का नियम को लेकर जागरूक करें शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. साथ ही ज्यादा तेज गाड़ी ना चलाएं सरकार के दिए गए गाइडलाइन का पालन करें.
इसी उद्देश्य के साथ जिला प्रशासन जगन्नाथपुर प्रशासन की ओर से सड़क सुरक्षा नियम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया है ताकि दुर्घटना में कमी हो.
वही जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन आशुतोष कुमार ने बताया कि बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहा है. सड़क सुरक्षा के नियम स्कूलों में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिले के और प्रखंड के तथा अनुमंडल के स्तर के विभिन्न पदाधिकारी भाग ले रहे हैं और आम जनों तक सड़क सुरक्षा का संदेश को पहुंचाने का काम कर रहे है.
मौके पर रोड इंजीनियर एंथोनी हुसैन, आईटी एसेसमेंट कुबेर प्रसाद महतो, मुकेश दास शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी, अध्यक्ष जगदीश चंद्र सिंकु, सचिव जीतु गुप्ता, विद्यालय रोड सेफ्टी प्रमुख सुकदेव पाल, हाईस्कूल के रविद्रनाथ तिवारी, कमल किशोर कांडाईत, रामाशंकर, राकेश पाल, संदीप महतो, मो.राजिक, मुकेश महतो, सुजता महतो, सवित्रा यादव, दीपक यादव आदि उपास्थित।
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को पराजित कर फ्रेंडस क्लब चाईबासा क्वार्टर फाईनल में