गुवा। सारंडा के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत सोनापी गाँव में हल्की हवा चलने के बाद करंट प्रवाहित केबल तार से लगा दो बिजली खंभा गिर गया। यह खंभा गिरने से ग्रामीण बाल बाल बच गए। दोनों बिजली खंभा गांव के ग्रामीण मथुरा सुरीन एंव हुरी सुरीन के घर के पास स्थित था। ग्रामीणों ने बताया की बिजली खंभा से लगा केबल तार में निरंतर करंट प्रवाहित हो रही है जिससे कभी भी बडी़ घटना की संभावना बनी हुई है। बिजली विभाग नया पोल गाड़ इस समस्या को अविलम्ब ठीक करे अथवा जमीन पर गिरे करंट प्रवाहित केबल तार को हटाये।क्योंकि किसी वजह से केबल का उपरी प्लास्टिक का हिस्सा कट गया तो वहाँ से करंट प्रवाहित होगी और इसके संपर्क में आने से किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घट सकती है।
उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल क्षेत्र होने की वजह से यहाँ के गांवों में बिजली आपूर्ति केबल तार के माध्यम से होती है। ताकि पेड़ अथवा उसकी डाली पोल व तार पर गिरने से भी दुर्घटना की संभावना कम रहे। सारंडा के प्रायः गांवों में बिजली पहुंचाने के लिये लगाए गए बिजली के खंभे की स्थिति दयनीय है। सैकड़ों पोल टेढा़ व जर्जर स्थिति में है जिससे वर्षा व आंधी में धारासायी होने की संभावना है।