जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष और कद्दावर मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय का 66वां जन्मदिन बुधवार को जमशेदपुर में हर्षोल्लास और सेवा भावना के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर बिष्टुपुर स्थित उनके आवासीय कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा, जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सीता पांडेय, परिजनों और समर्थकों की मौजूदगी में केक काटा।
राकेश्वर पांडेय ने अपने जन्मदिन को केवल व्यक्तिगत उत्सव तक सीमित न रखकर इसे सेवा संकल्प के रूप में मनाया। उन्होंने निक्को पार्क पहुंचकर चेशायर होम के विशेष बच्चों के साथ वक्त बिताया। वहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा, उन्हें स्वरुचि भोज कराया और उनके साथ काफी मस्ती भी की। शुभकामनाएं देने पहुंचे सैकड़ों मजदूरों और सहयोगियों का आभार जताते हुए राकेश्वर पांडेय भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “मजदूरों की एकता और उनका निस्वार्थ प्रेम ही मेरी असली ताकत है।
मैंने अपना संपूर्ण जीवन उनके हितों के लिए समर्पित किया है और आगे भी यही मेरा एकमात्र लक्ष्य रहेगा।” उन्होंने नए साल में श्रमिकों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की बात दोहराई। सुबह से ही उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, जिसमें शहर के विभिन्न औद्योगिक निकायों के श्रमिक प्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

