Saraikela :- एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मयंक श्रीवास्तव को पीएचडी से सम्मानित किया, जिन्होंने नए बायोमेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग, ग्रीन बिल्डिंग, अंतरिक्ष अनुप्रयोग के विकास में अनुप्रयोगों के साथ “थर्मल एनर्जी स्टोरेज” पर शोध किया था.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर प्रबल तालुकदार पीएचडी के परीक्षक थे. प्रोफेसर एमके सिन्हा इस कार्य के शोध मार्गदर्शक थे. यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय ने कहा कि आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर के साथ बातचीत ने विभाग के अन्य 50 शोध विद्वानों को और भी बेहतर अत्याधुनिक शोध करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है.