Jamshedpur :- झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व और दीपावली के दिन तक किए गए ध्वनि प्रदूषण मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार जमशेदपुर का साकची क्षेत्र सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण वाला क्षेत्र रहा है.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जमशेदपुर और आदित्यपुर क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की मॉनिटरिंग की गई है. जिसमें साकची गोल चक्कर के पास सर्वाधिक 80.28 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण हुआ है, 18 अक्टूबर को यहां ध्वनि प्रदूषण का स्तर 70.38 डेसिबल था. दीपावली के दिन आदित्यपुर एस टाइप चौक में 74.3 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण का स्तर रहा है. आदित्यपुर पान दुकान चौक से सटे इंदिरा चौक पर 74.26 डेसिबल, बिष्टुपुर स्थित वोल्टास सेंटर के पास 78.6, टाटा मुख्य अस्पताल के पास 65.18 डेसीबल लेबल रहा. जमशेदपुर स्थित नए कोर्ट के पास 69.28 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड किया गया है. यह जानकारी देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इन सभी स्थानों पर पूर्व में 18 अक्टूबर को ध्वनि प्रदूषण की मोनेटरिंग हुई थी. जिसके बाद दीपावली के दौरान यह आंकड़े प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि ध्वनि प्रदूषण का स्तर बढ़ा प्राप्त हुआ है। वही वायु प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की जा रही है.