Saraikela : सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर रविवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से जा टकराई जिससे स्कॉर्पियो में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला के रहने वाले रतन राम रवानी समेत दीपू साहू, दीपक मुखी, मोहन सिंह,रवि शंकर साहू, शुभम मीणा सभी लोग स्कॉर्पियो संख्या JH02CD 2349 में सवार होकर पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत है हाथी खेदा मंदिर गए थे .जहां वापस लौटने के क्रम में सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदीडीह में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बिजली खंभे से टकरा गई ,घटना में चालक समेत गाड़ी में सवार सभी 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए. जिन्हें घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से सरायकेला थाना को सूचित करते हुए एंबुलेंस से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसमें से एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
स्टेरिंग लॉक होने के चलते हुआ हादसा
घटना के संबंध में स्कार्पियो चालक ने पुलिस को बताया है कि तेज रफ्तार गाड़ी के स्टेरिंग लॉक होने के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई है. इधर पुलिस द्वारा घायलों का अस्पताल भेजे जाने के बाद मामले की जांच की जा रही है.