Saraikela (सरायकेला) : खेत में पानी बंद किए जाने को लेकर हुए विवाद ने सोमवार सुबह खूनी रूप ले लिया। सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत चेतानपुरा गांव में एक युवक ने अपने जीजा और बहन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डोलानडीह गांव निवासी कुश पाड़ेया अपनी पत्नी बुधनी के साथ खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बुधनी का भाई बासिल मेलगांडी किसी बात को लेकर नाराज हो गया और खेत में पानी बंद करने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और बासिल ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया। उसने पहले अपने जीजा कुश पाड़ेया और फिर बहन बुधनी पर हमला कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दोनों को हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। घायल दंपति को तुरंत सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुश पाड़ेया की हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया। वहीं, उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। हमलावर बासिल मेलगांडी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।