Gamharia: गम्हरिया प्रखंड स्थित जेवियर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध शंकरपुर ग्राम सभा ने आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है. शंकरपुर ग्राम सभा के बैनर तले ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने स्कूल गेट के समक्ष मांग करते हुए शंकरपुर गांव के जमीन दाताओं को निशुल्क शिक्षा देने की मांग की गई है.
शंकरपुर ग्राम सभा के सदस्यों ने जेवियर स्कूल प्रबंधन से प्रमुख रूप से मांग किया है. जिनमें आरटीइ के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन कराने, शंकरपुर के जमीनदाताओं को सशर्त निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने तथा सामान्य वर्ग के छात्रों से अवैध तरीके से ली गयी लेट फाइन वापस करने, क्वार्टर फीस का एडवांस भुगतान पर रोक लगाने तथा लेट फाइन बंद करना शामिल है.ग्राम प्रधान बिराम माझी के नेतृत्व में सदस्यों ने अपनी तीन सूत्री मांगों से संबंधित मांग पत्र स्कूल प्रबंधन को सौपा गया हैं। जिसमें एक सप्ताह का अल्टीमेटम प्रबंधन को दिया गया है.इस मौके पर नंदलाल टुड, राम हांसदा, मधु माझी, सीताराम हेंब्रम, राजकुमार बास्के समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।