Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के कई स्थानों पर इन दिनों जबरदस्त तरीके से बालू का भंडारण किया जा रहा है. देर रात बालू जमा करने के बाद सुबह से ही ट्रैक्टर और 407 के माध्यम से बालू की लोडिंग शुरू की जाती है. ओपी क्षेत्र के आसपास कई स्थानों पर हो रहे बालू डंपिंग और स्टॉकिंग के संबंध में बताने वाला कोई नहीं है. जबकि पुलिस प्रशासन का भी इस और ध्यान नहीं जा रहा हैं.
इसे भी पढें :- Saraikela criminal arrested:कपाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी को भेजा जेल ,गोली और मैगजीन बरामद
VIDEO
कपाली क्षेत्र अंतर्गत डोबो- गौरी घाट शुरू से ही अवैध बालू उठाव के लिए प्रसिद्ध है. जहां दिन के उजाले में ही बेरोकटोक बालों का जबरदस्त तरीके से उठा होता रहा है. हाई कोर्ट द्वारा भी अवैध बालू उठाव किए जाने के मुद्दे पर कड़ा रुख अख्तियार किया गया है. बावजूद इसके कई क्षेत्र से जबरदस्त बालू खनन हो रहा है. ओपी क्षेत्र अंतर्गत इन प्रमुख स्थानों पर बालों भंडारण देखा जा सकता है जिनमें केंदडीह, अलबेला गार्डन, हँसाडूंगरी, तमोलिया के रास्ते, ब्रह्मानंद अस्पताल जाने के रास्ते मे बालू का स्टॉक किया जाता हैं.
कई सरकारी योजनाओं का हो रहा निर्माण कार्य: प्रभारी
कपाली ओपी क्षेत्र में बालू स्टॉक किए जाने के मुद्दे पर ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पुल -पुलिया, सड़क, नाला आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उसे लेकर भी संबंधित एजेंसियों द्वारा बालू स्टॉक किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के अलावा अन्य योजनाओं पर भी कार्य चल रहा है जिसे लेकर चलान से बालू मंगाया जाता है. अवैध बालू उठाव संबंधित मुद्दे पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उठाव नहीं होता है और अगर ऐसा कोई मामला सामने आएगा तो उस पर कार्रवाई होगी.