Chaibasa:- साहब, डीलर राशन नही देता, राशन की मांग करने पर गाली गलौज करता है, कहता है की जहां शिकायत करना है करो, कुछ नही होने वाला…..प्रखंड टोंटो, पंचायत नीमडीह के ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर डीसी कार्यालय में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने अपनी फरियाद लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्डधारियों को डीलर ऐटे तुरतुंग महिला मंडल के द्वारा राशन नहीं देने व कटौती करने में संबंध में डीजीआरओ (D.G.R.O) को 01जून को शिकायत की गई थी। जिसके बाद सह अपर आयुक्त ने 21जून को अपने कार्यालय में शिकायतकर्ता ग्रामीणों को बुलाया गया था। अधिकारी ने हमारी सारी बात सुनी और 24 जून को एमओ को डिलरो द्वारा राशन कार्ड जांच कर कटौती की गई राशन देने के लिए कहा गया था। लेकिन 24 जून को मात्र जून माह का पैसे वाला राशन दिया गया है। परंतु डीलर ने चार ग्रामीणों को पांच रुपए की एक कॉपी के सादे पन्ने पर अंगूठा एवं हस्ताक्षर करने को कहा, हमने नहीं किया तो राशन नहीं दी, डीलर ने राशन कार्ड को फेंक कर वापस कर दिया।
डिलर के सदस्य ने मर दिया थप्पड़ –
ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं, ऐटे तुरतुंग महिला मंडल डिलर गाली गलौज करता है, कहता है कि जहां शिकायत करना है करो की राशन नहीं दिया। यहां तक कि कहीं भी देखने पर गाली गलौज करते हैं। डिलर (महिला मंडल) के सदस्य द्वारा दशमा कुई पति मोहन बालमुचू ने श्याम लाल खन्डाईत को घर आकर मोहन बालमुचू ने थापाड़ मार दिया।
8 जुलाई को बीडीओ के सामने राशन होगा वितरण –
ग्रामीणों की सारी बातें सुनने के बाद डीएसओ अमित प्रकाश को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद डीएसओ ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने को लेकर टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि टोंटो प्रखंड के नीमडीह पंचायत के ग्रामीणों को 8 तारीख को प्रत्यक्ष रूप से खड़े होकर डीलर से राशन का उठाव करवाएं। इस दौरान शिकायतकर्ता जैमा कुई, सीता खन्डाईत, अमृता खन्डाईत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।