Chaibasa :- टाटा कॉलेज चाईबासा में विगत वर्षों से ही मैदान को राजनीतिक अखाड़ा ना बनाने को लेकर विद्यार्थी जोरदार तरीके से मांग कर रहे हैं. आए दिन किसी अति विशिष्ट एवं पीएम, होम मिनिस्टर, सीएम का कार्यक्रम जिला में निर्धारित होता है. तब जिला प्रशासन की ओर से टाटा कॉलेज के फुटबॉल मैदान में हेलीपैड और दूसरा फुटबॉल मैदान में आम सभा आयोजन सुनिश्चित की जाती है.
कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन की आवाजाही और राजनीतिक की जमावड़ा से शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है एवं विभिन्न परीक्षाएं, कक्षाएं भी बाधित होती है. इन उपरोक्त बिंदुओं पर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवेदन देकर उपायुक्त को अवगत कराया गया है. परंतु बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक आश्वासन के साथ कोई ठोस कदम नहीं लिया गया है.
जिससे आज आक्रोशित होकर विद्यार्थियों ने हेलीपैड पर ही बैठकर हेलीकॉप्टर को लेंडिंग नहीं करने देने का विरोध किया. मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सुबोध महाकुड़, पूर्ववर्ती छात्र संघ संदीप ज्योति वोयपाई, छात्र संघ टाटा कॉलेज सचिव पिपून बारिक,दोनों छात्रावास के अधिनायक वीरू गागराई एवं विवेक पूर्ति, रंजीत सावैयां, लक्ष्मण विरूआ, राज राउत, अल्विन एक्का, पप्पू बारिक आदि छात्र उपस्थित थे.