Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर मुख्यालय में तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन आज मंगलवार को बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. कीर्तन को लेकर जगन्नाथपुर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है. हरे कृष्ण हरे राम से जगन्नाथपुर गूंज उठा है. इसके साथ ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
कीर्तन में उड़ीसा और जगन्नाथपुर के कुल 5 कीर्तन दल शामिल हुए थे. कीर्तन प्रारंभ होने से पहले महिलाओं के द्वारा जगन्नाथपुर स्थित के बलियाडीह नदी से कलश भर कर राम महावीर मंदिर पहुंची. जिसके बाद बड़े धूमधाम के साथ पूजा अर्चना कर कीर्तन शुरू किया गया. यह कीर्तन पूरे 72 घंटा चला. जिसमें जगन्नाथपुर क्षेत्र के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे काफी संख्या में कीर्तन देखने मंदिर पहुंचे.
इस कीर्तन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, संसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु सहित जगन्नाथपुर के नए थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया. जिसके बाद कीर्तन का आनंद लिया गया. इस कीर्तन में खास करके उड़ीसा से महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा. कीर्तन देखने के लिए काफी दूरदराज से महिला आए हुए थे. वही मंगलवार को दोपहर में राधा कृष्णा बनके पूरा कीर्तन मंडली कमेटी के मेंबर सहित काफी संख्या में महिला बच्चे द्वारा पूरा जगन्नाथपुर का भ्रमण किया गया. राधा कृष्णा भगवान को जगह जगह पर पैर धोलाया जा रहा था. इसके बाद पुनाः मंदिर पहुंचकर महिलाओं के द्वारा कलश लेकर नदी में विसर्जन किया गया.
मौके पर अमोद साव, अमर गुप्ता अमृत गुप्ता मोनू घटवारी अमरनाथ घटवारी, अमित गुप्ता संग्राम सिंह दिलीप कुमार दिनेश साहू रमेश साहू धीरज गोप, सुबोध गुप्ता चिंपू सिंह चंदन निषाद, ग्रामीण मुंडा विकास महापात्र चंदन साव, सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य गणमान्य व्यक्ति का काफी योगदान रहा आदि मौजूद थे.