Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर मुख्यालय में तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन आज मंगलवार को बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. कीर्तन को लेकर जगन्नाथपुर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया है. हरे कृष्ण हरे राम से जगन्नाथपुर गूंज उठा है. इसके साथ ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें :- जगन्नाथपुर : नये थाना प्रभारी राकेश रंजन सिंह ने संभाला पदभार
कीर्तन में उड़ीसा और जगन्नाथपुर के कुल 5 कीर्तन दल शामिल हुए थे. कीर्तन प्रारंभ होने से पहले महिलाओं के द्वारा जगन्नाथपुर स्थित के बलियाडीह नदी से कलश भर कर राम महावीर मंदिर पहुंची. जिसके बाद बड़े धूमधाम के साथ पूजा अर्चना कर कीर्तन शुरू किया गया. यह कीर्तन पूरे 72 घंटा चला. जिसमें जगन्नाथपुर क्षेत्र के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे काफी संख्या में कीर्तन देखने मंदिर पहुंचे.
