Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, ओम प्रकाश केडिया सह सचिव छोटेलाल तामसोय ख़ासमहल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया। साथ ही डांगुआपोसी में व्यापारियों के साथ एक बैठक रखी गई। जिसमें उद्योग विभाग के द्वारा उद्यमियों को जितनी भी सुविधा दी गई है। सभी सुविधा को हमारे उद्योग समिति के चेयरमैन तामसोए ने सभी व्यवसाई बंधुओं को इससे अवगत कराया। इसके बाद बैंक समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश केडिया के द्वारा व्यवसायियों को बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
जीएसटी समिति के चेयरमैन अजय गुप्ता के द्वारा सभी व्यवसाई बंधुओं को जीएसटी से इसमें आने वाली कठिनाई और साथ ही उसका निदान के बारे में विस्तृत चर्चा कर व्यवसाई बंधुओं को समझाया गया अंत में महासचिव पंकज भालोतिया के द्वारा व्यवसायियों को हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली और उसे शीघ्र ही हल कर देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर डांगुआपोसी के सभी व्यवसाई मौजूद रहें। इसके साथ ही जगन्नाथपुर अनुमंडल के अमित कुमार गुप्ता,पुनीत कुमार गुप्ता, विमल कुमार बेसरा,निशू निषाद,सूरज निषाद, जहांगीर आलम, मनोज निषाद, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, धीरज निषाद, इश्तियाक अंसारी,शकील अहमद,आमिर वाशिम, नवाज हुसैन,अतीकुर रहमान, राजेश खुंडिया, संतोष कुमार गुप्ता, अजय कुमार बेहरा , सहित अन्य व्यवसाई उपस्थित रहे कुल 22 नए सदस्यों को पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से जोड़ा गया।