Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कल से शुरू हुए एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए दूसरे मैच में गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब
इसे भी पढ़ें:-
एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2023-24 : स्टूडेंट क्लब को पराजित कर मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब बना चैंपियन
चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को एकतरफा मुकाबले में 161 रनों से पराजित कर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले कल यंग झारखण्ड ने लारसन क्लब चाईबासा को पराजित किया था। आज की जीत के साथ ही यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के कुल आठ अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वह पहले स्थान पर है।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। रनों से भरे इस विकेट पर उनका यह निर्णय भारी पड़ गया और यंग झारखंड के बल्लेबाजों ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 273 रन ठोक डाले। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अरुण यादव ने दस चौकों की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में यशस्वी मिश्रा ने पाँच चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 49 रन, का सत्यम यादव ने सात चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 48 रन तथा आयुष पाल ने दो चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 31 रन बनाए। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज उरांव ने 38 रन देकर 4 विकेट तथा गौरव सिंह ने 68 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। शुभोदीप मुखर्जी भीमराज प्रधान एवं सचिन दूबे को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए निर्धारित 35 ओवर में 274 रनों के पहाड़ सा स्कोर का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 29 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। सचिन दूबे ने तीन चौकों की मदद से 29 रन, विजय साहनी ने दो चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 22 रन, विश्वजीत सिंह ने 19 रन तथा शुभोदीप मुखर्जी ने 12 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।
यंग झारखंड क्रिकेट क्लब की ओर से सत्यम यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र आठ रन देकर छः खिलाड़ियों को चलता किया। विकास यादव को दो तथा अनिकेत सिंह एवं आयुष पाल को एक-एक सफलता हाथ लगी।
एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग में कल लारसन क्लब चाईबासा का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा।