Simdega (सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा के रास्ते ओडिसा से गांजा लेकर बांग्लादेश लेकर जा रहा एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा.
जमशेदपुर : कार से हो रही थी गांजा की तस्करी, दो गिरफ्तार
एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक यात्री बस से अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है.
सूचना के आलोक में ठेठईटांगर पुलिस बोलबा मोड़ के पास से देर रात एक बस को रोकी. तब पता चला कि मिस्त्री का काम करने वाले लोग बस रिजर्व कर ईद मनाने मुर्शिदाबाद जा रहे हैं. पुलिस ने जब बस की तलाशी ली, तब मुर्शीदबाद निवासी करीम शेख नामक व्यक्ति के पास से साढ़े दस किलो गांजा मिला. पुलिस ने इसे गिरफ्तार करते हुए गांजा जप्त कर लिया.
http://Saraikela Ganja smuggler arrested: सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दो गांजा तस्कर, बस से कर रहे थे गंजे की तस्करी
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...