Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के पासुबेड़ा गांव में निषाद समाज की 133 वां वार्षिक देवी पूजा आज 22 मई 2022 दिन रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे विधि- विधान के साथ परंपरा को निभाते हुए मां शीतला एवं ग्राम देव बाबा की श्रद्धा पूर्वक पूजा एवं आराधना की।
ज्ञात हो कि पासुबेड़ा गांव में वार्षिक देवी पूजा आदिकाल से निषाद समाज के लोग करते आ रहे हैं, यहां का मां शीतला का मंडप काफी पुराना, चर्चित और प्राचीन है, जो जागृत होने के साथ यहां के लोगों को आस्था से जोड़ती है। दूर दराज से लोग यहां पूजा- पाठ करने आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए मानसिक करते हुए मां की आराधना करते हैं। यहां के पूजा का विशेष महत्व है जो पूरे धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ की जाती है, जिससे गांव के लोगों को सुख शांति और समृद्धि मिलती है। इस पूजा को करने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलता है एवं गर्मी की तपिश थोड़ी कम होती है ऐसी मान्यता है। विभिन्न समाज के लोग अपने- अपने रीति रिवाज से मां शीतला की पूजा एवं आराधना करते है। विभिन्न समाजसेवी के द्वारा एवं झारखंड निषाद विकास संघ के द्वारा भंडारा का आयोजन हुआ, अवसर पर भक्तों के बीच खिचड़ी, शरबत, चॉकलेट, ठंडा पानी का वितरण किया। समाज के प्रति निष्ठा एवं वर्षों से पूजा में सहयोग कर रहे गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस पूजा को सफल बनाने में श्याम लाल निषाद, विश्वनाथ निषाद, महेंद्र निषाद, वासुदेव निषाद, पुजारी अनिल निषाद, नरसिंह निषाद, पप्पू निषाद, राजू निषाद, हेमराज निषाद, सुरेश निषाद, बबलू निषाद, महेंद्र निषाद, श्याम निषाद, नंदकिशोर निषाद, सीता निषाद, दिनेश निषाद, सुंदर निषाद, दुर्योधन निषाद, दुखन निषाद, मंसूर निषाद, दिलीप चौधरी, मेघराज निषाद, शोभा चौधरी, गोवर्धन निषाद, मुकुन निषाद, सिद्धार्थ निषाद, मिथुन निषाद, चंदू निषाद, नकुल निषाद, विनोद निषाद, बबलू निषाद, मोहन निषाद, सचिन निषाद, मीलू निषाद के साथ अन्य गांव के निषाद समाज के लोग ने सहयोग किया।