Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वप्रथम दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले 14 व्यक्ति को गुड समेरिटन पॉलिसी के तहत प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
