Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 22 दिसंबर से शुरू हो रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम का चयन आज बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर संपन्न हुआ। इस चयन प्रक्रिया में जिले के कुल 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति जिसमें शंकर विश्वकर्मा एवं विनय कुमार रजक शामिल हैं, ने दिन भर चले इस चयन प्रक्रिया के बाद जिन 20 खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर शार्टलिस्ट किया है।
इसे भी पढ़े :-
इनका हुआ शार्टलिस्ट :-
जिशान अहमद, यश यादव, चिन्मय राय, पियुष शर्मा, अमन कुमार प्रमाणिक, अनमोल कुमार, अली अशरफ होदा, महावीर मुखी, फैजान सोहैल अंसारी, एहसान अहमद, त्रिनाथ प्रधान, फैसल रहमान, रामानंद नायक, वासुदेव सुन्डी, समरेश महतो, हिमांशु जारिका, तनुज कुमार प्रधान, शिवम लाल विश्वकर्मा, मो० इरफान, रमन महतो
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने इन सभी खिलाड़ियों को कल दिनांक 13 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ियों का 14 दिसंबर से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में दो सत्रों में कैंप लगाकर अभ्यास कराया जाएगा।15 एवं 19 दिसंबर को इन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास मैच का आयोजन किया गया है। अंतिम रुप से चयनित टीम अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 22 दिसंबर को चाईबासा से प्रस्थान करेगी।