Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होनेवाले अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिम सिंहभूम की टीम की चयन प्रक्रिया रविवार को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ हुई. इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अहर्ताधारी खिलाड़ियों का निबंधन 18 मार्च को संपन्न हुआ था. जिसमें 45 खिलाड़ियों ने अपना निबंधन कराया था.
रविवार 19 मार्च को संपन्न हुए चयन प्रक्रिया में सज्जन शर्मा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जूनियर चयन समिति ने जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता की देखरेख में कुल 22 खिलाड़ियों का चयन किया है.
इनका हुआ चयन :-
1. आदित्य चौहान
2. दिव्यांशु यादव
3. देवराज
4. अनीश कुमार दास
5. ह्रितिक सेठ
6. अमित सिंहदेव
7. साकेत कुमार सिंह
8. जैनुल हक
9. अर्चित अगस्तिन कुजूर
10. सत्यम सिंह
11. कार्तिक कृष्णा
12. अमृत कश्यप
13. सक्षम कुमार
14. श्लोक वर्मा
15. शुभम ओझा
16. रोहित कश्यप
17. पीयूष त्यागी
18. अभय सिंह
19. हरिनारायण सिंह
20. आदित्य आर्या
21. ललित सिंह
22. पारस नाथ राउत
इसे भी पढ़ें :- http://चक्रधरपुर में इनकम टैक्स का एक साथ दो दुकानों में सर्वे, व्यापारियों में हड़कंप
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि शार्टलिस्ट किए गए सभी खिलाड़ियों का सबसे पहले मेडिकल टेस्ट होगा. मेडिकल टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों के लिए 22 मार्च से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला स्तरीय कोच एवं पूर्व क्रिकेटर खिलाड़ियों के फिटनेश, क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के साथ-साथ मानसिक रुप से मजबूत बनाने पर ध्यान देंगे. अगर कोई खिलाड़ी मेडिकल टेस्ट में पास नहीं हो पाता है तो उसकी जगह रिजर्व खिलाड़ी को शामिल कर शेष प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
कैंप के दरम्यान ही खिलाड़ियों को आदर्श मैच परिस्थिति के अनुरूप अभ्यास मैच खेलवाया जाएगा. ताकि खिलाड़ी अपने आप को मैच के अनुरूप ढाल सकें। पूरे कैंप एवं अभ्यास मैच पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहेगी. महासचिव ने बताया कि कैंप के अंतिम दिन तीनों चयनकर्ता क्रमशः सज्जन शर्मा, विनय कुमार रजक एवं प्रणय कुमार संयुक्त सचिव सह संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता की देखरेख में 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रुप देंगे. जिसमें कैंप के दरम्यान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान में रखा जाएगा.