गुवा | संवाददाता
गुवा रेलवे मार्केट निवासी नरेश गोप की 25 वर्षीय विवाहित पुत्री की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 9 बजे युवती के पेट में अचानक तेज जलन और गंभीर दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तत्काल गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Chaibasa News: अलाव तापते समय साड़ी में लगी आग, पांच माह पहले शादी हुई महिला की दर्दनाक मौत
अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज शुरू किया गया, लेकिन युवती की स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई और कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुवा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर मामले की प्रारंभिक जानकारी जुटाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शुक्रवार को मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है।


