चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एवं सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के पाँचवें लीग मुकाबले में सिंहभूम टर्मिनेटर्स ने आखिरी ओवर तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में सिंहभूम ब्लास्टर्स को एक गेंद शेष रहते पाँच विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद टर्मिनेटर्स के फाइनल में पहुँचने की संभावनाएँ अभी भी कम मानी जा रही हैं।
ब्लास्टर्स ने बनाए 191 रन
चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम ब्लास्टर्स ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।
ओपनर गगन विक्रांत टोपनो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 चौकों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अन्य बल्लेबाजों में—
शिवम लाल विश्वकर्मा – नाबाद 36
तुलव्या वर्मा – 24
कप्तान वासुदेव सुन्डी – 11
विकेटकीपर आमीर परवेज – 10
टर्मिनेटर्स की ओर से युवराज सिंह (2/17) और नितीश कुमार (2/55) ने दो-दो विकेट झटके, जबकि वैभव सेनगुप्ता एवं मो. इरफान को एक-एक सफलता मिली।
नितीश–वैभव की नाबाद साझेदारी ने पलटा मैच
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम ने 29.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
सलामी बल्लेबाज रोहन जयसवाल ने 9 चौकों की सहायता से 50 रन की सधी हुई पारी खेली।
अन्य योगदान—
सिद्धार्थ जयसवाल – 23
पियुष कुमार – 19
मैच का निर्णायक मोड़ उस समय आया जब 25वें ओवर में टीम का स्कोर 130 रन पर पाँच विकेट हो गया। यहाँ से नितीश कुमार और वैभव सेनगुप्ता ने छठे विकेट के लिए 45 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
नितीश कुमार – नाबाद 35 (4 चौके)
वैभव सेनगुप्ता – नाबाद 24 (1 चौका, 1 छक्का)
गेंदबाजी प्रदर्शन
सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से—
दिव्यांश यादव – 2/32
हिमांशु जारिका, रौशन सिंह यादव और कप्तान वासुदेव सुन्डी – 1-1 विकेट
नितीश कुमार बने मैन ऑफ द मैच
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नितीश कुमार को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह पुरस्कार झारखंड अंडर-19 टीम के खिलाड़ी साकेत कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
आगे का कार्यक्रम
प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच कल सिंहभूम चैलेंजर्स बनाम सिंहभूम फाइटर्स के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला सोमवार, 5 जनवरी को आयोजित होगा।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल के दिन ही जिला अंडर-16 टीम की घोषणा की जाएगी, जो 15 जनवरी को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर-जिला अंडर-16 प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हजारीबाग रवाना होगी।



