चाईबासा। द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में सिंहभूम चैलेंजर्स ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कप्तान चिन्मय राय की बेहतरीन 69 रनों की पारी की बदौलत चैलेंजर्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सिंहभूम टर्मिनेटर्स को तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
इस जीत के साथ ही सिंहभूम चैलेंजर्स के कुल आठ अंक हो गए हैं और टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तथा सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता के आज खेले गए मैच में टॉस सिंहभूम टर्मिनेटर्स के कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवरों में टर्मिनेटर्स की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए।
पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान सोहम मैती ने पाँच चौकों की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे सलामी बल्लेबाज पियुष कुमार ने छह चौकों की सहायता से 33 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मध्यक्रम में सिद्धार्थ जयसवाल (नाबाद 31) और वैभव सेनगुप्ता (नाबाद 29) ने उपयोगी योगदान दिया।
चैलेंजर्स की ओर से चिराग सिंकु को एक विकेट मिला, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम ने कप्तान चिन्मय राय की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 29.2 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। चिन्मय राय ने सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 69 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
अभिनव महापात्र ने 22 रन बनाए, जबकि ओम प्रकाश महतो नाबाद 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
सिंहभूम टर्मिनेटर्स की ओर से गेंदबाजी में युवराज सिंह ने 45 रन देकर तीन विकेट तथा नितीश कुमार ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। सिद्धार्थ जयसवाल को भी एक सफलता मिली।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सिंहभूम चैलेंजर्स के कप्तान चिन्मय राय को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में कल सिंहभूम फाइटर्स और सिंहभूम ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।









