चाईबासा। द्वितीय नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में आज खेले गए तीसरे मुकाबले में सिंहभूम ब्लास्टर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंहभूम फाइटर्स को सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए। यह प्रतियोगिता पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तथा सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित की जा रही है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंहभूम फाइटर्स की पूरी टीम मात्र 17.5 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। फाइटर्स की ओर से चंदन प्रसाद ने सात चौकों की मदद से 34 रन बनाए, जबकि सौम्यदीप राठौड़ 12 रन ही जोड़ सके। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।
सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से दिव्यांश यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए केवल 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। उनके अलावा रौशन सिंह यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट और कृष्णा महतो ने 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम ब्लास्टर्स की टीम ने 11.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गगन विक्रांत टोपनो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाँच चौके और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 37 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज इशु सिंह ने भी एक चौके की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर जीत में योगदान दिया। फाइटर्स की ओर से सुरज महतो ने दो विकेट जबकि चंदन प्रसाद ने एक विकेट लिया।
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनूप बर्मन ने दिव्यांश यादव को उनकी उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया।
नव वर्ष के अवसर पर कल प्रतियोगिता में विश्राम रहेगा। अगला मुकाबला 2 जनवरी को सिंहभूम फाइटर्स और सिंहभूम टर्मिनेटर्स के बीच खेला जाएगा।



