Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 32वीं एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025–26 के अंतर्गत बुधवार को बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यंग झारखंड क्रिकेट क्लब, चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम लारसन क्लब को एकतरफा मुकाबले में 179 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए।
चाईबासा 32वीं एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग 2025-26 रोमांचक मुकाबले में लारसन क्लब ने 5 रनों से चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी पर दर्ज की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखंड की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 291 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान सनी मिश्रा ने 1 चौका और 6 छक्कों की मदद से 67 रन, जबकि आशीष तनवर ने 10 चौके और 1 छक्के की सहायता से 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उद्घाटक बल्लेबाज राजीव रंजन ने भी 7 चौके और 1 छक्के की सहायता से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
अन्य बल्लेबाजों में अमन यादव ने 29, यशस्वी मिश्रा ने 23, पियूष कुशवाहा ने नाबाद 14 तथा सत्यम यादव ने 12 रन जोड़े।
लारसन क्लब की ओर से विनय यादव ने 55 रन देकर 3 विकेट, जबकि सत्यम सिंह ने 68 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। जन्मजय सिंह यादव और देवांश शुक्ला को एक-एक सफलता मिली।
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम 20.5 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। टीम का एक बल्लेबाज, सत्यम सिंह, चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतर सका।
लारसन क्लब की ओर से जन्मजय सिंह यादव ने 44 रन तथा हिमांशु पांडेय ने 29 रन बनाए।
यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सत्यम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए और मैच का पासा पलट दिया। सजल वर्मा ने 15 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एमोस एक्का, आकाश कुमार गुप्ता और यशस्वी मिश्रा को 1–1 विकेट मिला।
एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग में गुरुवार को सेरसा चक्रधरपुर और स्टूडेंट क्लब चाईबासा के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
http://एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग 2025-26 : ओम वर्मा के शतक और कार्तिकेय की घातक गेंदबाजी से फ्रेंडस क्लब ने दर्ज की बड़ी जीत
Like this:
Like Loading...