Jagnnathpur :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया अंतर्गत नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र में की जा रही अफीम की खेती को पुलिस बल ने नष्ट करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.[the_ad_placement id=”adsense-in-feed”]
इसे भी पढें :- http://Seraikela SP meeting: प्रभारी एसपी ने जिले के थाना प्रभारियों के साथ की बैठक, रामनवमी -सरहुल को लेकर दिए दिशा-निर्देश VIDEO
गिरफ्तार अभियुक्तों में खूंटी जिले के मुरहु के रहने वाले हैं उनके द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के जेटेया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र में अफीम की खेती करवा रहे थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जेटेया थाना अन्तर्गत कोटगढ़ से दुधविला जाने वाली पक्की सड़क में पुल के आधा किलोमीटर तक नदी किनारे पोस्तो की खेती की गयी है और पोस्तो के पौधे में फल आ गया है. जिसमें चिरा लगाकर अफीम निकाला जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा जेटेया थाना को छापामारी करने के लिए निर्देश दिया गया. निर्देशानुसार जेटेया थाना प्रभारी द्वारा छापामारी के लिए दण्डाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी नोवामुण्डी सुनील चन्द्रा की प्रतिनियुक्ति कराकर उक्त स्थान पर छापामारी की गयी, तो पाया गया कि करीब 35 डिसमिल खेत में पोस्ता की खेती की गयी है. जिसमें चीरा लगाकर अफीम निकाला जा रहा है. छापामारी के क्रम में अफीम लगे खेत से पकड़ाये चारो व्यक्ति के पास से करीब 02 किलो 300 ग्राम गिला अफीम को बरामद कर जप्त किया गया. साथ ही विधिवत अफीम की खेती में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. उनके निशानदेही पर उनके घर में रखे करीब 750 ग्राम अफीम को बरामद कर जप्त किया गया है. खेत में लगे अफीम के फसल को विनष्ट किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस काण्ड में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान जारी है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम :-
01 मोरा कांदुलना, उम्र करीब 45 वर्ष, पे० स्व० सुगना कांदुलना, सा० गिग, थाना मुरहू जिला खूँटी,
02. श्याम सुंदर चातोम्बा उम्र करीब 57 वर्ष, पे० स्व० नश्वर चातोम्बा, सारा महदा, टोला रोबोसाई, थाना जेटेया,
03. नारायण चातोम्बा उम्र करीब 26 वर्ष पे० श्याम सुंदर चातोम्बा सा० महदा, टोला रोबोसाई, थाना जेटया
04. मुकुन तिरिया, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० स्व० सुखराम तिरिया, सा० बहदा, टोला रोबोसाई, थाना जेटेया, जिला
बरामद जप्त सामान:-
01. स्टील के केन में गिला 02 किलो 300 ग्राम अफीम
02. 750 ग्राम अफीम