संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर चर्चा की मांग पर सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण – कांग्रेस
Chaibasa :- संसद की सुरक्षा जैसे गम्भीर विषय पर चर्चा कि मांग करने पर आज सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा एवं 48 सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। संसद की सुरक्षा पर चर्चा की मांग करने पर अब तक लोकसभा एवं राज्यसभा से 141 विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया है।
इसे भी पढ़े:-
सांसद गीता कोड़ा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, कहा- पोड़ाहाट वन पट्टा में उपजाति का उल्लेख किया जाएगा
संसदीय सुरक्षा में चूक मामले पर विपक्ष सदन में चर्चा चाहता है, सत्ता पक्ष तानाशाही रवैया अख्तियार कर सदन से पिछले दो दिनों से सांसदों को आवाज उठाने के कारण निलंबित कर देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। संसद की सुरक्षा पर चर्चा की मांग करने पर सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है।
काले दौर में तने साहू को विपक्ष मुक्त सदन चाहिए अच्छा हुआ कि भाजपा आजादी के समय सत्ता में नहीं थी ,नहीं तो नीति निर्धारण करने समय विपक्ष का भूमिका ही समाप्त कर देती