सरायकेला: सदर अस्पताल मे इलाजरत एक 55 वर्षीय वृद्ध मरीज ने बीती रात अस्पताल के दूसरे तल्ले से कूदकर जान दे दी है ।मृतक की पहचान गम्हरिया निवासी महावीर मार्डी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि कमजोरी कि शिकायत को लेकर 55 वर्षीय महावीर मार्डी विगत 30 जनवरी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे। जहाँ इनका का इलाज जारी था। इस बीच बीती रात उन्होंने दो तल्ला स्थित बालकनी से कूदकर जान दे दी ।आज सुबह जब सदर अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे तो शव को नीचे पड़ा हुआ पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है ।बताया जाता है कि मृतक के साथ अटेंडर के रूप में बहन और चाचा साथ में थे लेकिन उन्हें रात में हुए इस घटना का पता नहीं चल सका ।इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी प्राप्त होने पर सरायकेला सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं और पड़ताल कर रहे हैं।