Chaibasa :- झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन मनोहरपुर के बैनर तले 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान करते हुए 60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर रैली निकाला गया.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी नक्सल प्रभावित सारंडा के बच्चों के भविष्य के साथ कर रही खिलवाड़, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
अगस्तिन कॉलेज चौक से मुख्य बाजार गोपी स्टोर से रेलवे फाटक होते हुए टेंपो स्टैंड बस स्टैंड होकर प्रखंड कार्यालय में छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार ने बीते दिन छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज करते हुए इसका घोर विरोध करते हुए जबरदस्त नारेबाजी किया गया. 60 -40 के बारे में विस्तार रूप से छात्रों को बताया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें निम्न मुद्दा शामिल
- पश्चिमी सिंहभूम जिला में आरक्षण रोस्टर के तहत ओबीसी को जीरो कर दिया गया है उसे जातीय जनगणना कर आरक्षण दिया जाए.
- नियोजन नीति में 60-40 के अनुरूप वाले फार्मूला को संशोधित करते हुए 90-10 किया जाए.
- टी आर आई द्वारा अनुमोदित क्षेत्रीय भाषा को ही नियुक्ति प्रक्रिया में अनिवार्य किया जाए.
- नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या अनिवार्य किया जाए.
- झारखंड के नौकरी हेतु विज्ञापन में सिर्फ भारत का नागरिक मांगा जा रहा है जिसमें भारत का नागरिक और झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य किया जाए.
जिसमें झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन मनोहरपुर के सदस्य गोवर्धन ठाकुर, मुन्ना नायक, महिंद्र जमुदा, छोटेलाल उरांव, इजराइल भेंगरा, आशा महतो, संतोषी सिंह, संजय पूर्ति, गणेश महतो, कृष्णा महतो, गोवर्धन महतो, जमुना खलखो, भारतीय महतो, मनीषा, जयेमां सुरेन, सुमित गोप, त्रिलोचन सिंह, मासीदास सिरका, रमेश नायक, सुष्मिता जोंकों आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :- http://Jharkhand : भाकपा माओवादी संगठन ने ग्रामीणों से की अपील, कहा – जंगल में ना जाएं, हो सकती है मौत