Majhganv :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड अंर्तगत मुण्डुई पंचायत के तुरली गांव में पांच वर्षों से दो धर्मांतरित परिवार के 9 सदस्यों को तुरली ग्राम के दिउरी के द्धारा विधिवत रुप से पुजा अर्चना कर सरना धर्म में वापस लाया गया. सरना धर्म में जोगेन देवगम के परिवार से पाँच सदस्य एवं दरगन पुरती के परिवार से चार सदस्यों को सरना धर्म वापस कराया गया.
मौके पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा कि ओर से जिन लोंगो को सरना धर्म में वापस कराया गया. उन लोगों को आम का पौधा देकर सभी धर्मांतरित लोगों को शपथ कराकर धोती एवं गमछा दे कर स्वागत किया गया.
इस स्वागत समारोह में आदिवासी हो समाज युवा महासभा झारखण्ड प्रदेश कमिटि संयुक्त सचिव सिकन्दर हेम्ब्रम, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष गलय चातोम्बा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगनाथपुर अनुमण्डल अध्यक्ष बलराम लागुरी, बिन्दु सिंह लागुरी, बामिया चाम्पिया, शंकुरा लागुरी, आदिवासी हो समाज युवा महासभा मझगाँव प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम, क्षेत्रिय इलाका मानकी दीपक लागुरी सेलाय देवगम, सलुका सिंकु, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जगनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष पुतकर लागुरी, जयपाल लागुरी, सागर देवगम, पोरेश देवगम, रोयबारी तिरिया, जोबना देवगम, ललिता देवगम, शान्ति देवगम, जानो देवगम, तुलसी बान्डरा आदि उपस्थित रहे.