Ranchi (रांची) : झारखंड के धनबाद में स्थित दामोदर नदी में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने पहुंचे नौ युवक नदी के तेज बहाव में फंसकर बह गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन पांच युवक अब भी लापता हैं।
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर खोज अभियान में जुट गई है। इस दौरान एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी के उस हिस्से में पानी का बहाव काफी तेज था, लेकिन युवक इसे नजरअंदाज करते हुए गहरे पानी की ओर बढ़ गए। अचानक संतुलन बिगड़ने पर वे तेज धार में बह गए।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से नदी के गहरे और तीव्र बहाव वाले हिस्सों में स्नान से बचने की अपील की है।
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। SDRF टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और गुमशुदा युवकों की तलाश में लगी हुई है।