Saraikela: हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग राजनगर स्थित सहदेव महतो चौक में आज सुबह लगभग नौ बजे बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धरमा मुर्मू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
वीडियो
धरमा मुर्मू मौत होने की जानकारी आग की तरह फ़ैल गई व लोगों की भीड़ थाना के सामने भीड़ जमा हो गई.भीड़ लगने के बाद हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग के आवागमन को पूरी तरह बाधित हो गई.मिली जानकारी के अनुसार धरमा मुर्मू ने अपने मोटरसाइकिल JH 05 CQ 1544 से प्रखंड कार्यालय की ओर से निकल कर हाता -चाईबासा मुख्य मार्ग पहुंचते ही चाईबासा की ओर जा रहे ट्रिप ट्रेलर गाड़ी संख्या NL 01 AC 6294 में अगला चक्का बचते हुए गाड़ी के टंकी से हेंडल रगड़ाते हुए अगला हिस्सा में सर पर टकरा गया. जिससे धरमा मुर्मू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रिप ट्रेलर को जब्त कर लिया है. बाद में पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
धनंजय, सीओ, राजनगर
मंत्री चंपई सोरेन के करीबी थे, घटना बाद राजनगर मुख्य बाजार हुआ स्वतः बंद
धरमा मुर्मू मंत्री चंपई सोरेन के करीबी थे. झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं.धरमा मुर्मू क्षेत्र के लोकप्रिय नेता भी थे. इन्हें एक बेटी दो बेटा है.धरमा मुर्मू की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ थाना के सामने जमा हो गई और थाना के सामने में बेरियर लगा मुख्य सड़क जाम कर दिया गया. मृतक के बेटी एवं बेटा को आवासीय विद्यालय में पढ़ाने, सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, बालिग होने पर उनके बेटे को सरकारी नौकरी देने आदि मांग पर सहमति बनने के बाद जाम हटा.
मुआवजे की मांग को लेकर घंटों चला वार्ता
धरमा मुर्मू की मौत की खबर के सुनने के बाद झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. सुभेन्दु महतो,बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्या,लिपू,गोपाल महतो,बीटी दास ,मिथुन कुम्भकार हीरालाल सतपथी समेत कई संख्या में झामुमो कार्यकर्ता,विभिन्न राजनीतिक सनगठ के सदस्य, समाजसेवी उपस्थित थे.वहीं प्रशासन की ओर से अनुमंडल अधिकारी राम कृष्ण कुमार, अंचलाधिकारी धनन्जय कुमार,बीडीओ डांगुर कोड़ाह, प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, थाना प्रभारी चंदन कुमार समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।