Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के पुण्यतिथि के अवसर पर चेंबर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. उपस्थित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चरणों पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
श्रद्धांजलि अर्पण के पश्चात भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धा लाल बहादुर शास्त्री निरंतर भारत की एकता एवं अखंडता पर कार्य कर रहे थे. आज उन्हीं का योगदान है कि भारत के विभिन्न रियायते होते हुए एक सूत्र में बंध गई है. भारत देश को आजाद कराने में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उन्होंने कई आंदोलन को खड़ा किया आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका योगदान महत्वपूर्ण था. जिनके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है सरदार पटेल की शिक्षा का प्रमुख स्रोत स्वाध्याय था उन्होंने लंदन से बैरिस्टर की पढ़ाई की और उसके बाद पुनः भारत आकर अहमदाबाद में वकालत शुरू की सरदार पटेल सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हीं के आदर्शों और विचारों को आत्मसाथ करते हुए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत, इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मुझे गौरव महसूस हो रहा है मैं ऐसे महान विभूति के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. श्रद्धा सुमन अर्पण में पूर्व मंत्री बडकुँवर गागराई, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, दिनेश चंद्र नंदी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा लालमुनी पूर्ति, गीता बालमुच्चु, सुशीला पूर्ति, भूषण पाठक पिंगवा, राकेश बबलू शर्मा, सनी पासवान, पवन शर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, राकेश पोद्दार, अनंत शयनम,दयानंद मलुवा,अक्षय खत्री, जय किशन विरुली, चंद्रमोहन तियू, मोटू कारवां ,राहुल कारवां, करण कारवाँ, सुरा लागुरी, संतोष ठाकुर, दिनेश मुंडा, हर्ष रवानी नारायण पाडेया, प्रशन्न बिरूवा, अनिल बोदारा, सुभाष जॉनको समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.