Chaibasa:- चाईबासा के बिरसा मुंडा इनडोर स्टेडियम में बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकेडमी की एक विशेष शीतकालीन ताइक्वांडो शिविर का शुभारंभ हुआ. ताईक्वांडो शिविर के आयोजन से बच्चों को सदुपयोग कर सकेंगे. यह शिविर 25 से 31 दिसंबर 2022 तक चलेगी. जो सुबह 6:30 से 9:00 बजे तक चलेगा. इस शिविर में मुख्य रूप से ताइकांडो के साथ-साथ योगा, जेमिनिस्ट्री और विभिन्न तरह के खेलकूद भी सिखाया जाएगा. इसमें विभिन्न तरह के प्रशिक्षक आकर यहां उपस्थित प्रतिभागियों को शिक्षित करेंगे. उन्हें बारीकियों की जानकारी देंगे.
मुख्य कोच ने बताया कि शहर और शहर के अलावा अन्य शहर से भी प्रशिक्षक आकर इन बच्चों को ट्रेंड करेंगे, उन्हें सिखाएंगे. आज के इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गीता बालमूचू और ताइक्वांडो के इंटरनेशनल कोच शाहिद आलम इंदौर से आए हुए थे. गीता बालमुचु ने उपस्थित बच्चों को अपने शरीर के प्रति जागरूक और आत्मरक्षा के लिए ताइकांडो की ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इंटरनेशनल रेफरी शाहिद आलम ने यहां उपस्थित बच्चों को उत्साहित करते हुए सबसे पहले उन्हें धन्यवाद दिया कि आप सभी इस तरह के खेल में रुचि रखते हैं. यह सिर्फ आपका शारीरिक क्षमता ही नहीं बल्कि मानसिक क्षमता को भी बढ़ाता है. आप सब की भविष्य उज्जवल है, बशर्ते आपको अपने खेल के प्रति सम्मान रखना होगा. अपने खेल के प्रति लगन रखना होगा और कोई नहीं जानता है कि कल किसका मुकाम कहां मिले और भी बहुत सारी बारीकियां ताइक्वांडो संबंधित आलम ने बताया.
मालूम हो कि अभी हाल ही में चेन्नई यूनिवर्सिटी के द्वारा शाहिद आलम जी को सेल्फ डिफेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु डॉक्टर की उपाधि दी है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पीएलवी हेमराज निषाद जी ने बच्चों में एक नई ऊर्जा और जोश भरते हुए उन्हें जरूरी एवं महत्वपूर्ण कानूनी संबंधी बातों से अवगत कराया. ताकि वह अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक बन सके. उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे जानकारी दिया साथ ही बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा की पानी से नहाने वाले सिर्फ लिबास बदलते हैं, परंतु पसीने से नहाने वाले इतिहास बदलते हैं. इसीलिए कड़ी मेहनत और लगन करते रहें. ताइक्वांडो कोच वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सलाहकार इरशाद मास्टर, बिरसा मुंडा ताइक्वांडो एकेडमी के संस्थापक सह मुख्य कोच विजय प्रताप के साथ सहायक गोलू रजक अन्य काफी सारे ताइकांडो से जुड़े सदस्य एवं पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में ताइकांडो के विद्यार्थी गण उपस्थित थे.