Chaibasa : भारत का एक मात्र क्रान्तीकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ का 69 वां स्थापना दिवस पूरे देश भर मे मनाया गया. साथ ही साथ झारखण्ड का पाश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर और चुक्रधारपुर प्रखण्ड में भी मर्यादापूर्वक रूप से स्थापना दिवस को मनाया गया.
इस अवसर पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से शैक्षणिक समस्याओं और शिक्षा से जुड़े तमाम छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं शिक्षा प्रेमियों के साथ साथ पूरे शिक्षा जगत को बर्बाद करने वाली नई राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा किया गया. उसके बाद वीर शिक्षा और समाज खातिर शहीदों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए एआईडीएसओ के विचारों को जन जन तक ले जाने का नारा लगाते हुए शपथ लिया गया.
पूरे पश्चिमी सिंहभूम में स्थापना दिवस के कार्यक्रम को एआईडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष रिंकी बंश्रियार नेतृत्व में मनाया गया. साथ ही चक्रधरपूर में आकाश माहतो के नेतृत्व में और जगन्नाथपूर में सत्येन माहतो के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान नूतन वानरा, सगुन माझी, हेमंत माहतो, सौरभ गुप्ता, जतिन दास, मनोज तिरिया, चम्पाई हेस्सा आदि संगठन के सदस्य कार्यक्रम को सम्पादन करने में पुर्ण सहयोग किए.