Chaibasa:- सदर प्रखंड अंतर्गत कुंदुबेड़ा ग्रामीणों की बकाया बिजली संबंधित समस्या को लेकर विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर 3 जनवरी को बिजली विभाग द्वारा कुंदूबेड़ा गांव में कैंप लगाया जाएगा. इस आशय की जानकारी गुरुवार को कुंदुबेड़ा गांव में मुंडा लुकना पूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों को दी.
कैंप में ग्रामीण बिजली संबंधित समस्या का निदान करेंगे. वहीं नये बिजली कनेक्शन के लिए ग्रामीण आवेदन भी दे सकेंगे.
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2010 में कई घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था. इसके बावजूद 2010 से अब तक बिल जोड़ कर हजारों रुपए का बिल थमा दिया गया. ग्रामीण परेशान हैं कि इतना ज्यादा बिल कैसे भरेंगे। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गांव क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी गुल रहती है. शाम होते ही लाइन काट दी जाती है, देर रात लाइन आता है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई वह कामकाज बाधित होती है. इसके अलावा ग्रामीणों ने विधायक जी को बताया कि गांव में सिंचाई समस्या बताते हुए खराब पड़े लिफ्ट एरिगेशन को ठीक कराने की मांग किए. वहीं गांव की जर्जर सड़क को बनवाने का आग्रह किया.
विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि बकाया बिजली बिल अत्यधिक आना सबसे बड़ी समस्या है. बिजली विभाग कुंदुबेड़ा गांव में शिविर लगाकर हर उपभोक्ता का बिजली बिल का समीक्षा और सर्वे कर ग्रामीणों की समस्या दूर कराया जाएगा. खराब पड़े लिफ्ट एरिगेशन को दुरुस्त कराने के लिए लघु सिंचाई विभाग को भी निर्देश दिया गया है.
बैठक में बिहारी लाल पूर्ति, गारदी पूर्ति, सिंधु सिंह पूर्ति, मिरन पूर्ति, डाकुवा मड़की पूर्ति, संगीता गोप, गंगाराम पूर्ति आदि मौजूद थे.